देवास। 4 फरवरी को थाना कांटाफोड़ मे फरियादी वनरक्षक हरिप्रसाद पिता हजारीलाल गवली निवासी ग्राम सुंदरैल कांटाफोड़ द्वारा रिपोर्ट लिखवाई कि वह ग्राम बैरागड़ा बीट का प्रभारी है । सुबह 04:00 बजे सूचना मिली कि ग्राम बैरागड़ा के जंगल में कुछ लोग अवैध रूप से लकड़ी काट रहे हैं। सूचना पर वनरक्षक अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचा जहां टॉर्च की रोशनी में देखा गया कि कुछ लोग अवैध रूप से लकड़ी काट रहे थे। जब वनरक्षक एवं स्टाफ द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की जिससे वह लोग घायल हो गये । घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एन.एच.बाथम एवं

अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सृष्टि भार्गव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कांटाफोड़ सुरेखा निमोदा के नेतृत्व मे विशेष टीम का गठन किया गया।
4 आरोपी गिरफ्तार
विशेष टीम द्वारा आरोपी 01.आरिफ पिता स्माइल मेवाती 02.बल्लम उर्फ बल्ला पिता अशरफ मेवाती 03.संदीप पिता सज्जन देवड़ा 04.शाहरुख पिता हसन मेवाती निवासीगण ग्राम मोहाई जागीर सतवास के विरुद्ध अपराध क्रमांक 37/25 धारा 109,132,121(1),296, 115(2),351(3) भादवि 3(2)(v),3(2)(va) SC/ST Act का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया एवं दिनांक 5 फरवरी को ग्राम मोहाई जागीर सतवास से आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया एवं घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को जप्त किया गया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कांटाफोड सुरेखा निमोदा,उनि विनय बघेल,सउनि सूबेदार यादव,प्रआर अशोक शर्मा,रामबीर सोलंकी , सुनील गूफानिया,आर संजय,प्रकाश सोलंकी की सराहनीय भूमिका रही ।