बड़ी मात्रा में बीयर और शराब जप्त

देवास। देवास के इंदौर रोड स्थित होटल ट्रीट रेस्टोरेंट पर आबकारी विभाग की टीम ने दबिश दी। होटल की तलाशी लेने पर आबकारी विभाग ने बड़ी मात्रा में अवैध रूप से रखी हुई शराब और बियर जब्त की है।
सूत्र बताते हैं की होटल ट्रीट रेस्टोरेंट में लंबे समय से शराब का अवैध रूप से विक्रय और ग्राहकों को शराब पिलाने का काम चल रहा था। जिसकी सूचना आबकारी विभाग के सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित को प्राप्त हुई तो उन्होंने टीम बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसी कड़ी में आबकारी विभाग द्वारा देवास में मुखबिर सूचना के आधार पर बावडिया क्षेत्र के होटल ट्रीट रेस्टोरेंट की विधिवत तलाशी ली गई। जिसमे 88 केन बीयर कुल मात्रा 44 बल्क लीटर बरामद हुई तथा मौके से एक व्यक्ति को किया गिरफ़्तार किया गया। मदिरा आरोपी द्वारा अवैध रूप से संग्रह कर रखे पाए जाने से मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया , जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 15 हजार रूपए है।
कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक राजकुमारी मंडलोई , प्रेम यादव, आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, दीपक धुरिया, आबकारी आरक्षक आशीष गुप्ता, निहाल खत्री ,सैनिक केदार चौधरी एवं संजय शर्मा शामिल थे। आबकारी विभाग द्वारा जिले में इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।