देवास सीएमएचओ ने सिविल अस्पताल सोनकच्छ और पीएचसी भौंरासा का किया निरीक्षण

देवास 08 अगस्‍त 2024। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सरोजनी जेम्स बेक ने सिविल अस्पताल सोनकच्छ और पीएचसी भौंरासा का निरीक्षण किया। सिविल अस्पताल सोनकच्छ में ओपीडी और विभिन्न वार्ड, लेबर रूम का निरीक्षण कर सोनकच्‍छ ब्‍लॉक में संचालित स्वास्थ्य संस्थाओं की जानकारी ली। मौसमी बीमारियों की निगरानी और दवाईयों की प्रत्येक संस्था में उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नर्सिंग स्टॉफ से गर्भवती महिलाओं को दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली। स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओ का क्रियान्वयन और हितग्राही मूलक योजनाओ का लाभ देने के निर्देश बीएमओ डॉ शैलेंद्र ओरिया को दिए।

Rai Singh Sendhav

सीएमएचओ डॉ बेक ने जिले में चलाए जा रहे शालेय टीकाकरण अभियान का निरीक्षण भी किया और स्कूल प्राचार्य तथा शिक्षकों से चर्चा कर सभी पात्र बच्चों को टीके लगवाने का आग्रह किया।
पीएचसी भौंरासा के निरीक्षण के दौरान चिकित्सक और स्टॉफ से स्वास्थ्य कार्यक्रम सेवाओं कि जानकारी ली। सुरक्षित डिलेवरी के लिए हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन कर उच्च संस्था में एक सप्ताह पूर्व भेजने के निर्देश दिये, जिससे जच्चा/बच्चा स्वस्थ रहें। मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए पर्याप्त दवाईयों की व्यवस्था रखने, संस्था में साफ-सफाई की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।

संपादक

+ posts
Enable Notifications OK No thanks