मतदाता जागरूकता के लिए जिला प्रशासन ने मालवी गीत का वीडियो जारी किया..

देवास। देवास जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में स्वीप अभियान के तहत मालवी बोली में एक गीत का वीडियो जारी किया गया। इस गीत के बोल है, \”अपनों धरम निभाणो है… बोट देने जाणों है…\”। इस गीत के माध्यम से जिला प्रशासन ने मतदाता जागरूकता का प्रयास किया है, ताकि वोट परसेंटेज बढ़ाया जा सके।
सुनिए मालवी बोली के इस शानदार गीत को..।